उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के स्वास्थ्य के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन - Lucknow city

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने के लिए हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया. नड्डा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद से वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

etv bharat
जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने के लिए बीजेपी नेताओं ने किया हवन पूजन.

By

Published : Dec 15, 2020, 6:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के तेलीबाग क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर पर UP CLDF के चेयरमैन और यूपी सरकार में राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन-पूजन कराया. साथ में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता हवन-पूजन में शामिल हुए.

सेल्फ आइसोलेशन में जेपी नड्डा

कहते हैं कि दवा और दुआ दोनों ही इंसानों के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तबीयत अस्वस्थ होने की वजह से कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजधानी में हवन-पूजन किया गया. राज्यमंत्री और UP CLDF के चेयरमैन ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तेलीबाग हनुमान मंदिर में मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हवन-पूजन कर स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की. साथ ही लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details