उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा 'आप' का दामन, ट्रेड विंग का गठन - ट्रेड विंग का गठन

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आप सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में भाजपा व्यापारी वर्ग के लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही ट्रेड विंग का गठन किया, जिसका प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार को बनाया गया है.

संजय सिंह को माला पहनाकर स्वागत करते आप कार्यकर्ता.
संजय सिंह को माला पहनाकर स्वागत करते आप कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 23, 2020, 10:38 PM IST

लखनऊः प्रदेश की बीजेपी सरकार को छोड़कर शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा व्यापारी वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया. शुक्रवार को आप ट्रेड विंग के गठन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा को ट्रेड विंग के प्रदेश अध्यक्ष के जिम्मेदारी सौंपी गई है.

टोपी पहनाकर दिलाई सदस्यता
उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक व विधायक दिलीप पांडेय की मौजूदगी में आप की ट्रेड विंग का गठन किया गया. इस मौके पर व्यापारी संगठनों के तमाम पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने पार्टी की टोपी पहन सदस्यता ग्रहण की.

संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
आप पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दिल्ली की केजरीवाल सरकार के क्रिया-कलाप में कोई खामी नहीं खोज पा रहे हैं. इसलिए आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल सरकार सब कुछ फ्री में दे रही है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली का बजट घाटे का नहीं बल्कि, मुनाफे का है. आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है, इसलिए वह जनता के पैसे को जनता पर खर्च कर रही है.

'व्यापारियों पर थोपा जा रहा टैक्स'
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीएसटी का विरोध करने वाली भाजपा ने ही सत्ता में आने पर इसको लागू कर दिया. इनकी नीयत छोटे-मोटे कारोबार और कारोबारी को खत्म करने की है, जिस वजह से इन लोगों ने तानाशाही से टैक्स थोप दिया. कोरोना काल में सबसे ज्यादा गिरावट भारत में हुई है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जीडीपी का 23 फीसदी नीचे गिर जाना है.

टैक्स के खिलाफ करनी पड़ी हड़ताल
आप सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार में टैक्स के खिलाफ प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों को 40 दिन हड़ताल करनी पड़ी. प्रदेश की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी आगरा समेत पूरे कारोबार में मातम जैसा माहौल रहा. आप के व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ (ट्रेड विंग) के गठन के अवसर पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि व्यापारी सरकार के लिए दुधारू गाय नहीं है.

'सरकार की गलत नीतियों से देश गया पीछे'
संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आजादी के इन 74 वर्षों में बाकी के देशों ने कितनी प्रगति कर ली और हम पीछे रह गए, जिसके लिए सरकार की नीति जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह व्यापार चलाने और इसका नियंत्रण करने में सक्षम है. सरकार केवल माहौल दे सकती है, तरक्की खुद व्यापारी कर ही लेगा. उद्योग मंत्री ने नवगठित व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग 'व्यापार और व्यापारी' की इज्जत के लिए संघर्ष करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details