लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सरोजनी नगर के लक्ष्मण नर्सरी में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री व प्रभारी मंत्री लखनऊ सुरेश खन्ना मौजूद रहे.
लखनऊ में caa के समर्थन में निकाली गई रैली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने का कानून है. इसके बारे में विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार कर रही हैं इसी दुष्प्रचार को दूर करने के लिए हम लोग यह रैली कर रहे हैं.
बलरामपुर: जिला मुख्यालय के अटल भवन से शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल जनसभा के बाद जागरूकता रैली निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी.
बलरामपुर में निकाली गई जागरूकता रैली. रैली में शामिल सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में नारेबाजी की. नागरिकता संशोधन कानून को देश हित में बताते हुए देशवासियों को इसके प्रति किए जा रहे खड़यंत्र के लिए सजग किया.
अलीगढ़:एएमयू में सीएए और एनआरसी के खिलाफ 27 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार को छात्र-छात्राओं ने हाथों मे जंजीरे बांध कर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया.
अलीगढ़ में जारी है caa का विरोध. इस दौरान छात्रों ने चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक मार्च निकाला. छात्रों की मांग है कि एनआरसी व सीएए का विरोध करने वालों को जेल से रिहा किया जाए.
अयोध्या: CAA के समर्थन में शनिवार को जिले में जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम दल भी शामिल हुए.
यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिए नजर आए.
अयोध्या में निकाली गई जन जागरण यात्रा. कासगंज:उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी शनिवार को कासगंज पहुंची. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की.
कासगंज पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सभी की दुकानें बंद हो गई हैं, इसीलिए वे बौखला रहे हैं.
गोण्डा: मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की अगुवाई में शनिवार को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां सोची-समझी साजिश के तहत एनजीओ के माध्यम से फंडिंग कर जनता को भ्रमित कर रही हैं. लेकिन जल्द ही इन लोगों के नाम सामने आ जाएंगे.
गोण्डा में निकाली गई तिरंगा यात्रा. पीलीभीत:CAA के समर्थन में शनिवार को जिले में में 80 मीटर तिरंगे के साथ रैली निकाली गई. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रैली में शामिल होने पहुंचे. ॉ caa के समर्थन में पीलीभीत में निकाली गई तिरंगा यात्रा. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ में हिंसा करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस के गुंडे हैं.