उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से यूपी बीजेपी में खुशी की लहर - मंत्रिमंडल विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा में खुशी की लहर है. भाजपा प्रवक्ताओं का मानना है कि प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने के बाद से अब प्रदेश की योगी सरकार और भी अधिक बेहतर काम करेगी. साथ ही मोदी सरकार के 'सबका साथ-सबका विकास' के नारे को साकार भी करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ:ढाई साल बाद योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा में खुशी है. संगठन को उम्मीद है कि इस नए मंत्रिमंडल विस्तार से सरकार और बेहतर काम करेगी. सरकार और संगठन लोकतांत्रिक व्यवस्था के दो पहिये हैं. दोनों के मजबूत रहने से प्रदेश का बेहतर विकास होगा. संगठन का मानना है कि इस विस्तार में सभी क्षेत्र और समाज का संतुलन ठीक किया गया है.

विभिन्न प्रवक्ताओं ने जाहिर की खुशी.

यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण पांडे का कहना है कि यह सच है कि मंत्रिमंडल गरीबों के सपनों को साकार करने वाला साबित होगा. किसानों के वर्षों से लंबित मांगों को उनकी समस्याओं के समाधान का कारण बनेगा. श्रेष्ठ यूपी का सपना साकार होता दिख रहा था, लेकिन वह सपना इस मंत्रिमंडल विस्तार से और गति पकड़ेगा. श्रेष्ठ यूपी का निर्माण होगा. उत्तर प्रदेश का विकास होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल चयन को लेकर खुशी है.

इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आलोक अवस्थी का कहना है कि 'सबका साथ-सबका विकास' के आधार पर भाजपा काम करती है. योगी मंत्रिमंडल विस्तार में भी यह साफ दिख रहा है. सबका ध्यान रखा गया है. कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखा गया है. मुझे विश्वास है कि योगी मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण के सपने को साकार करने में सफल साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले योगी के नए मंत्री, 'सबका साथ सबका विकास' है प्राथमिकता

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह का कहना है कि किसी भी इंजन के दोनों पहिये ठीक से चलेंगे तो ही इंजन आगे बढ़ सकता है. सरकार और संगठन दो पहिए हैं. इंजन तभी गति पकड़ता है, जब पहिए अच्छी प्रकार से काम करें. इस विस्तार में सभी क्षेत्रों का सामंजस्य बैठाया गया है. 'सबका साथ-सबका विकास' के आधार पर बीजेपी काम करती है. अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को अवसर मिले इसका भी ध्यान रखा गया है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी चेहरे सरकार का दायित्व ठीक निभाएंगे और पार्टी का भी दायित्व निर्वहन करेंगे.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details