उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवा सप्ताह के पहले दिन 5925 भाजपाईयों ने किया रक्तदान, 63 ने डोनेट किया प्लाज्मा

पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. इसके पहले दिन 5925 भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में रक्तदान किया.

भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Sep 15, 2020, 2:56 AM IST

लखनऊ: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत पहले दिन सोमवार को प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया. देर रात प्रदेश भर से आई जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के 5925 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ में चश्मा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों को चश्मा वितरण करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 15 सितंबर को प्रियदर्शनी कॉलोनी सीतापुर रोड स्थित विधायक नीरज बोरा के कार्यालय पर चश्मा वितरण करेंगे. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित चश्मा वितरण कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व पिछड़ा वर्ग मोर्चा कमजोर दृष्टि वाले गरीब लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के आह्वान पर सेवा को ही संगठन मानकर कार्य किया और राजनीति की परिभाषा को बदलकर सेवा को राजनीति का माध्यम बनाया है. सेवा के संकल्प को लेकर चलते हुए पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. इसमें 5925 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

प्रदेश मंत्री व रक्तदान शिविर के प्रदेश प्रभारी देवेश गोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान महादान के संकल्प के साथ बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगे आए. विभिन्न जिलों में सोमवार को 5925 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जंग जीत चुके 63 कार्यकर्ताओं ने प्लाज्मा भी डोनेट करने का काम किया. सेवा का यह कार्य लगातार चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें-आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details