लखनऊ:बीजेपी सरकार जहां वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं सत्ता की हनक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सर चढ़कर बोल रही है. ताजा मामला जिले के रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.
यहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता ने टोल देने से मना कर दिया. नेता जी का कहना था कि भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी तब हमने कभी टोल नहीं दिया. अब तो हमारी सरकार है तो हम टोल कैसे दे सकते हैं. लेकिन नेता जी को उनकी ये हनक महंगी पड़ गई.
- मामला जिले को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.
- बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी हाई प्रेशर हूटर बजाकर बिना टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार करना चाहता था.
- टोल प्लाजा के कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की तो उसने जोर-जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया.
- बीजेपी कार्यकर्ता और टोल प्लाजा के कर्मियों की बहस हो गई.