उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी कार्यकर्ता की हनक, कहा- सरकार नहीं थीं तब टोल नहीं दिया अब तो सरकार है

By

Published : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता की हनक सामने आई है. टोल मांगने पर नेता जी का कहना है कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी. तब हमने कभी टोल नहीं दिया, अब तो हमारी सरकार है.

बीजेपी कार्यकर्ता ने सत्ता की हनक में टोल देने से किया इंकार.

लखनऊ:बीजेपी सरकार जहां वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं सत्ता की हनक बीजेपी कार्यकर्ताओं के सर चढ़कर बोल रही है. ताजा मामला जिले के रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.

यहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता ने टोल देने से मना कर दिया. नेता जी का कहना था कि भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी तब हमने कभी टोल नहीं दिया. अब तो हमारी सरकार है तो हम टोल कैसे दे सकते हैं. लेकिन नेता जी को उनकी ये हनक महंगी पड़ गई.

बीजेपी कार्यकर्ता को महंगी पड़ी सत्ता की हनक .
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले को रायबरेली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बने निगोहा टोल प्लाजा का है.
  • बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गाड़ी हाई प्रेशर हूटर बजाकर बिना टोल टैक्स दिए ही टोल प्लाजा पार करना चाहता था.
  • टोल प्लाजा के कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की तो उसने जोर-जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया.
  • बीजेपी कार्यकर्ता और टोल प्लाजा के कर्मियों की बहस हो गई.

नेता जी को महंगी पड़ी हनक

  • बहस बढ़ने के बाद टोल कर्मियों ने निगोहा पुलिस को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले गाड़ी से हाई प्रेशर हूटर को उतारा.
  • इसके साथ ही नेता जी को 2 हजार का चालान भी भरना पड़ा.
  • वहीं, मजबूरन नेता जी को टोल भी भरना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 10 साल से अधर में लटका है चंदौली का इकौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बिना टोल दिए ही यह व्यक्ति टोल प्लाजा को पार करना चाहता था. टोल मांगे जाने पर कहने लगा कि जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी. तब भी हम टोल नहीं देते थे. आज तो हमारी सरकार है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आ कर मामले को शांत कराया.
-जेबी सिंह, मैनेजर, टोल प्लाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details