लखनऊ :निकाय चुनाव में बंपर सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व या मान रहा है कि उसने लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल जीत लिया है. संगठन की अगली नजर अब लोकसभा चुनाव पर है. जिसको लेकर बड़े अभियान जून में शुरू हो जाएंगे. लोकसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की प्रस्तावित हो रही हैं. निकाय चुनाव की सफलता ने भारतीय जनता पार्टी को हर शहर हर कस्बे में नए नेता दे दिए हैं. जो कि उसके अभियान को 2024 में सफलता दिला सकते हैं. दूसरी और समाजवादी पार्टी का कहना है कि निकाय चुनाव की सफलता भाजपा ने येन केन प्रकारेण हासिल की है. निश्चित तौर पर जिस तरह से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.
निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अगर सफलता अर्जित की है तो उसके लिए लोकसभा चुनाव 2024 की राह आसान होगी. निकाय चुनाव में मिले वोटों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी भविष्य के समीकरण तय करेगी. यहां से संभावित गठबंधन ऊपर विचार होगा. बहुजन समाज पार्टी कि भाजपा के लिए क्या भूमिका होगी इस पर भी समीकरण सामने आएंगे. भारतीय जनता पार्टी में इस संबंध में बड़े मंथन शुरू हो चुके हैं. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने भाजपा को कई स्थानों पर बड़ी सफलता दिला दी है. बसपा ने कई जगह मुस्लिम उम्मीदवारों को तैनात किया. उसकी वजह से वोटों के बंटवारे का फायदा भाजपा को हुआ है. दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि सभी दल अपना-अपना चुनाव लड़ते हैं और भाजपा को विपक्षी दलों के चुनाव लड़ने से कोई अंतर नहीं पड़ता. हम अपनी मजबूती के साथ चुनाव लड़े हैं और लोकसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल की तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा यूपी का निकाय चुनाव भाजपा ने धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है. इससे बीजेपी संगठन को संजीवनी मिल गई है. वहीं समाजवादी पार्टी इसे तानाशाही की जीत बता रही है. सपा का कहना है कि लोकसभा चुनाव में समीकरण दीगर होंगे. निकाय चुनाव से तुलना करना जल्दबाजी होगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों ने हम को जीत दिलाई है और आगे भी हमें जीत मिलेगी. उत्तर प्रदेश के सभी बूथों पर हमारा संगठन काम कर रहा है और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम जीत हासिल करके लोकसभा में भी अपना परचम लहराएंगे. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी निश्चित तौर पर लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करेगी. भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश की जनता त्रस्त है. महंगाई आवारा पशु और ऐसे ही तमाम मुद्दों से जनता बेहाल हो रही है. लोकसभा में भाजपा को हरा परिणाम झेलना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : मेरे छोटे भाई में अपार क्षमता, मगर राजनैतिक भविष्य का फैसला संगठन करेगा : पंकज सिंह