हैदराबाद: यूपी में भाजपा पूरी तरह से चुनावी मूड (Election mood)में है. प्रचार और जनसंपर्क को नित्य नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यहां तक कि भिन्न-भिन्न जाति समुदाय के लोगों से संपर्क के लिए पृथक सम्मेलन कराए जा रहे हैं. जिनमें पार्टी से उनकी उम्मीदों पर विस्तार से चर्चाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में अब सूबे के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh)ने जिलेवार स्थानीय पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ता से दलितों के घर जाकर चाय-नाश्ता करने और उन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर वोट करने के लिए राजी करने की बात कही है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से दलितों के साथ मेल-जोल बढ़ाने और उनके साथ चाय पर चर्चा और खाना खाने तक की बात कही है.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं व अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में भगवान राम के लिए भाजपा की सरकार बनानी है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा करना है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने को कहा है, ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.
हालांकि, स्वतंत्र देव के इन बयानों से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सूबे में जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ेगी. खैर, सूबे की सियासत में जातियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद से पिछड़े वर्ग की सियासत को नई राह मिली है. साथ ही समाजवादी पार्टी का जन्म भी मंडल आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद ही हुआ है.