लखनऊ:श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई से यूपी बीजेपी बड़े स्तर पर अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के रणनीतिकारों ने इस अभियान में पार्टी के 30 हजार कमजोर बूथों पर फोकस किया है. दरअसल ये बूथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं और इन बूथों पर बीजेपी को न के बराबर वोट मिलता रहा है. इनमें काफी बूथ ऐसे भी हैं, जहां बीजेपी को वोट ही नहीं मिला. जिसके चलते अब पार्टी ने इन कमजोर बूथों पर फोकस कर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है.
सदस्यता अभियान पर बीजेपी का फोकस. यूपी पर चढ़ा भगवा रंग
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यूपी में 2019 में सदस्यता बढ़ाकर ही जीत की हैट्रिक लगाने का प्लान तैयार किया था. पार्टी का मानना था कि यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को मात देने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करना जरूरी है. इस लक्ष्य को भेदने में बीजेपी कामयाब रही और गठबंधन की हवा निकल गई.
बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश में एक लाख 63 हजार बूथों पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. जिसमें 30,000 बूथों पर विशेष फोकस किया जाएगा. पार्टी के रणनीतिकारों ने इन बूथों को चिन्हित करके पूरी रणनीति इन्हें मजबूत करने को लेकर बनाई है, जिससे इन बूथों को भी मजबूत और संगठन को सक्रिय किया जाए और फिर पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका फायदा मिल सके.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर होगा सदस्यता अभियान का शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी इस अभियान का शंखनाद देश भर में एक साथ करेगी. वहीं प्रदेश में पार्टी अपने विस्तारकों भी इस अभियान की सफलता में लगाएगी.
सदस्यता अभियान में 30 हजार कमजोर बूथों पर पार्टी का पूरा फोकस रहेगा इन बूथों पर सदस्य बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी, जिससे आने वाले समय में इन बूथों से पार्टी को वोट मिले और चुनाव में सफलता मिल सके.
गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री, सदस्यता अभियान सह संयोजक, बीजेपी
बीजेपी सदस्यता अभियान को समय-समय पर चलाती रहती है और अपनी सारी रणनीति अपने हिसाब से तय करती है. कुछ ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जो पार्टी के लिए कमजोर माने जाते हैं, उन पर भी पूरा फोकस रहेगा. पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.
हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा