उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: नामांकन में ताकत दिखाएगी भाजपा, जुटेंगे कई दिग्गज - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव में नामांकन के माध्यम से बीजेपी अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नामांकन के आखिरी दिन 30 सितंबर को सभी जगहों पर एक साथ नामांकन करेंगे.

नामांकन में ताकत दिखाएगी भाजपा

By

Published : Sep 29, 2019, 7:59 PM IST

लखनऊ: बीजेपी उपचुनाव के नामांकन के माध्यम से अपनी सियासी ताकत का एहसास विपक्षी दलों को कराने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नामांकन के आखिरी दिन 30 सितंबर को सभी जगहों पर एक साथ नामांकन करेंगे. नामांकन के अवसर पर सभी जगहों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार के मंत्री उपस्थित रहेंगे.

नामांकन में ताकत दिखाएगी भाजपा.

नामांकन के दिन ताकत झोंकेगी बीजेपी

  • 30 सितंबर को उपचुनाव के नामांकन का अखिरी दिन है.
  • बीजेपी के सभी प्रत्याशी 30 सितंबर को अपना नामांकन करेंगे.
  • नामांकन के दिन बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी.
  • हर जगहों पर प्रत्याशियों के नामांकन में बड़े नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें -यूपी उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट

नामांकन में बीजेपी नेता होंगे शामिल
लखनऊ कैंट में पार्टी उम्मीदवार सुरेश तिवारी के नामांकन के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन उपस्थित रहेंगे. कानपुर की गोविंद नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन के अवसर पर पार्टी प्रत्याशी के नामांकन पर सरकार में मंत्री सतीश महाना, नंद गोपाल नंदी, रामनरेश अग्निहोत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय उपस्थित रहेंगी. गंगोह सीट पर नामांकन के अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया, धर्म सिंह सैनी एवं विजय पाल सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे. रामपुर सीट पर नामांकन के अवसर पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, महेश गुप्ता व चौधरी देवेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे. अन्य जगहों पर भी पार्टी के मंत्री, सांसद व विधायक रहेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details