उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विभाजन की विभीषिका झेल चुके लोगों के दर्द को साझा करेगी भाजपा, डिप्टी सीएम बोले- कल होगी संगोष्ठी - भाजपा तिरंगा यात्रा

भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभाजन विभाषिका दिवस (India partition day BJP Program) का आयोजन किया जाएगा. सोमवार को लोगों के दर्द को साझा करने के लिए संगोष्ठी कराई जाएगी.

डिप्टी सीएम ने विभाजन विभीषिका दिवस की जानकारी दी.
डिप्टी सीएम ने विभाजन विभीषिका दिवस की जानकारी दी.

By

Published : Aug 13, 2023, 7:25 PM IST

डिप्टी सीएम ने विभाजन विभीषिका दिवस की जानकारी दी.

लखनऊ :यूपी में भारतीय जनता पार्टी भारत और पाकिस्तान के विभाजन को लेकर सोमवार को विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन होगा. लखनऊ में पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों के साथ भाजपा नेता संगोष्ठी करेंगे. इसके तहत रविवार को हर घर में तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया गया. इसी कड़ी में 15 अगस्त को प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया :भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने तय किया है कि 13, 14 और 15 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर कार्यक्रम करेंगे. 13 को हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. 14 को विभाजन की विभीषिका नाम से एक संगोष्ठी करेंगे. इसके बाद में 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तय किया है कि हम विभाजन की विभीषिका को याद करें. विभाजन में छह लाख से अधिक लोग आए थे. खासतौर पर महिलाओं का बुरा हाल था. ट्रेनों में नरसंहार होते थे. उन लोगों ने विभाजन की विभीषिका को झेला था. विभाजन से जुड़ी यादों को साझा किया जाएगा.

चंदन के परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए करेंगे प्रयास :कुछ साल पहले कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन नाम के युवक की हत्या हो गई थी. हाल ही में सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उसके परिवार में किसी को नौकरी न मिलने का मुद्दा उठाया था. इसे लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर हम यह प्रयास करेंगे कि चंदन के परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी जरूर मिले. प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग और सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा भी मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- कांग्रेस के मानस पुत्र आज भी देश को विभाजित कर रहे हैं

घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details