लखनऊ :यूपी में भारतीय जनता पार्टी भारत और पाकिस्तान के विभाजन को लेकर सोमवार को विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन होगा. लखनऊ में पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों के साथ भाजपा नेता संगोष्ठी करेंगे. इसके तहत रविवार को हर घर में तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया गया. इसी कड़ी में 15 अगस्त को प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया :भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने तय किया है कि 13, 14 और 15 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर कार्यक्रम करेंगे. 13 को हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. 14 को विभाजन की विभीषिका नाम से एक संगोष्ठी करेंगे. इसके बाद में 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तय किया है कि हम विभाजन की विभीषिका को याद करें. विभाजन में छह लाख से अधिक लोग आए थे. खासतौर पर महिलाओं का बुरा हाल था. ट्रेनों में नरसंहार होते थे. उन लोगों ने विभाजन की विभीषिका को झेला था. विभाजन से जुड़ी यादों को साझा किया जाएगा.