उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 साल पूरे होने पर BJP जन-जन तक पहुंचाएगी योगी सरकार की उपलब्धियां - यूपी में बीजेपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च से 24 मार्च तक होगा, जिसके जरिए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएगी.

etv bharat
BJP जन-जन तक पहुंचाएगी योगी सरकार की उपलब्धियां.

By

Published : Mar 5, 2020, 1:27 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर बीजेपी 19 मार्च से 24 मार्च तक बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी. जारी बयान में बताया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि पार्टी संगठन द्वारा जिला कार्यसमिति की बैठकें आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया. साथ ही आगामी पंचायत के चुनाव और सहकारिता के चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार 2017 के विधानसभा चुनावों के वक्त जनता से संकल्प पत्र में किए गए वादों के अनुसार लगातार लोककल्याण के लिए कार्य करते हुए एक नये उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में 2017 में भाजपा सरकार के बनने के बाद से लगातार सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, युवाओं, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.

राज्य सरकार आमजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बिना बाधा के विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य कर रही है. राज्य सरकार किसानों के कल्याण में तमाम नई योजना लागू करते हुए राज्य में भय मुक्त वातावरण को बनाने में भी सफल रही है. राज्य में योगी सरकार के गठन के बाद निवेश का माहौल बना है. राज्य में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिसके कारण रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और योजना रचना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में मण्डल और जिला स्तर पर संगठनात्मक ईकाइयों के गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है. अब पार्टी संगठन की योजनानुसार जिला ईकाइयों की कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि मण्डल और जिला ईकाइयों में बड़ी संख्या में नये कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला है. मण्डल और जिला ईकाइयों की कार्यसमिति की बैठकें कर पार्टी संगठन की योजनानुसार आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तय की जाए.

प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि बैठक में राज्य के आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही सहकारिता के चुनावों के बारे में भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की आगामी योजना के संदर्भ में भी बैठक में चर्चा हुई. विद्यासागर सोनकर ने कहा कि पार्टी प्रत्येक चुनाव की भांति पंचायत चुनाव में भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details