उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा एक बार फिर मिस कॉल से बनाएगी सदस्य, यूपी में डेढ़ करोड़ कार्यकर्ताओं का लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के तहत अगले महीने के अंत तक डेढ़ करोड़ कार्यकर्ता बनाना चाहती है. जिनके परिवार से तीन- तीन वोट लेने का लक्ष्य है. तीन करोड़ 44 लाख वोट भाजपा को 2017 के चुनाव में मिले थे. अगर यह हुआ तो भाजपा को साढ़े चार करोड़ से अधिक वोट मिल सकता है. इस आधार पर भाजपा ने जीत का गणित तैयार किया है.

भाजपा एक बार फिर मिस कॉल से बनाएगी सदस्य
भाजपा एक बार फिर मिस कॉल से बनाएगी सदस्य

By

Published : Sep 16, 2021, 5:55 PM IST

लखनऊ : भाजपा अपने कार्यकर्ता बनाने का अभियान गुरुवार को शुरू कर दिया है. एक मिस कॉल के जरिये कार्यकर्ता बनाए जा रहे हैं. पहले भी भाजपा मिस कॉल के जरिये कार्यकर्ता बना चुकी है. जिसके बाद भाजपा का दावा है कि तब इतने सदस्य बन चुके हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गई थी.


भाजपा की ओर से अपील की गई है कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, समाज की सेवा को ही अपना धर्म और अपना कर्म समझने वाली हमारी भाजपा का हिस्सा बनिये, जुड़िये भाजपा परिवार से आज ही 7505403403 पर मिस्ड कॉल दें.



पार्टी बनाएगी डेढ़ करोड़ कार्यकर्ता

इस अभियान के तहत पार्टी अगले महीने के अंत तक डेढ़ करोड़ कार्यकर्ता बनाना चाहती है. जिनके परिवार से तीन तीन वोट लेने का लक्ष्य है. तीन करोड़ 44 लाख वोट भाजपा को 2017 के चुनाव में मिले थे. अगर यह हुआ तो भाजपा को साढ़े चार करोड़ से अधिक वोट मिल सकता है. इस आधार पर भाजपा ने जीत का गणित तैयार किया है.


यह है भाजपा का वोटों का गणित

2017 के चुनाव में करीब 7.70 करोड़ पुरुष, 6.30 करोड़ महिलाएं और 6983 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. वोटरों की कुल संख्या 14.05 करोड़ थी, जबकि कुल 8 करोड़, 67 लाख, 28 हजार, 324 वोट डाले गए थे. भाजपा को इसमें तीन करोड़ 44 लाख तीन हजार 39 वोट मिले थे. विपक्षी समाजवादी पार्टी को करीब 1 करोड़ 90 लाख और बसपा को 1.80 करोड़ वोट मिले थे.



ऐसे भाजपा बनाएगी कार्यकर्ता

पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने घोषणा की है कि प्रत्येक बूथ 1.58 लाख बूथ प्रभारी बन गए हैं. 30 लाख कार्यकर्ता बन चुके हैं. समिति सत्यापन हो गया है. भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है. हम फिर से रिकार्ड बनाएंगे और कार्यकर्ता ही हमको जीत दिलाएंगे.

पढ़ें-यूपी में किसानों को राहत, पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमे वापस लेने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details