उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहरी विकास के वादों से भरा निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी कर सकती है बीजेपी, सीएम योगी करेंगे वादा

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र संभवता कल जारी होगा. शहरी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नगरीय विकास के लुभावने वायदे होंगे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 24, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र संभवता कल जारी होगा. माना जा रहा है कि इसे यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जारी करेंगे. निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र (लोक कल्याण संकल्प पत्र) बुधवार को लखनऊ प्रदेश कार्यालय में सीएम योगी प्रेस कांफ्रेंस करके 'संकल्प पत्र' जारी कर सकते हैं. शहरी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नगरीय विकास के लुभावने वायदे होंगे.

इस संकल्प पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल की सरकार होने की दशा में नगरी क्षेत्र को खूबसूरत बनाने, आम लोगों के लिए अधिक सुविधाएं सुविधा देने के अलावा शुद्ध पेयजल जल निकासी और ऐसे ही अनेक मुद्दों पर अपनी आगामी रूपरेखा से न केवल अवगत कराएगी, बल्कि नए वादों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सुबह 10:00 बजे प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस प्रेस वार्ता में शामिल होंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक संकल्प पत्र के माध्यम से 4 मई और 11 मई को होने वाले मतदान से पहले निकाय क्षेत्र में चुनाव के बाद क्या-क्या विकास कार्य किए जाएंगे इनकी घोषणा करेंगे. इसके साथ ही नई योजनाओं को बताएंगे जो कि संकल्प पत्र में दर्ज होंगी.

माना जा रहा है कि इस संकल्प पत्र में करीब दो दर्जन योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिसमें नगरीय विकास के तमाम आयाम जुड़े होंगे. जैसे कि स्मार्ट सिटी, बेहतर सड़क, बेहतर जल निकासी जलापूर्ति, सुंदर पार्क, अच्छी मार प्रकाश व्यवस्था, हाईटेक सीवरेज सिस्टम, बेहतर जनसुनवाई व्यवस्था, निकायों का आधुनिकीकरण, कूड़ा निस्तारण को लेकर आगामी कार्य योजना, नदियों की स्वच्छता पर बात के अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी.

पढ़ेंः नीतीश ने अखिलेश के सामने छोड़ी पीएम पद की दावेदारी, कहा-सिर्फ तीसरे मोर्चे को करेंगे एकजुट

Last Updated : Apr 25, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details