लखनऊ: राजभर ने उत्तर प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस के समीकरण कभी भी राजभर से नहीं रहे हैं क्योंकि राजभर भाजपा के साथ हैं ऐसे में वह भाजपा पर ही प्रभाव डालेंगे, कांग्रेस पर नहीं.
लखनऊ : भाजपा को 20 से 22 सीटें हरवाने में सफल होंगे राजभर : कांग्रेस
राजधानी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इस पर कांग्रेस का कहना है कि राजभर कम से कम 20 से 22 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हरवाने में सफल होंगे.
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से सामाजिक समीकरण साबित किए हैं, उसमें राजभर की अहम भूमिका रही थी. पूर्वांचल में राजभर का अच्छा खासा हिसाब है. योगी सरकार में वे 2 साल से मंत्री भी हैं और लगातार आक्रामक रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वांचल में 25 से 30 सीट जिताने में भारतीय जनता पार्टी की मदद की थी, लेकिन इस बार उन्होंने अपने प्रत्याशी उतार कर भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 20 से 22 सीटों पर हरवाने का भी हिसाब-किताब कर दिया है.
-पंकज तिवारी कांग्रेस प्रवक्ता