लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी आगामी निकाय चुनाव के लिए छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए घर-घर सम्पर्क अभियान भी चलाएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों व निकाय चुनाव से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आगामी निकाय चुनावों को लेकर की गई तैयारियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की.
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके पूर्व 30 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात“ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Choudhary) ने निकाय चुनावों को लेकर पार्टी की योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आगामी नगर निकाय के चुनावों में पार्टी की जीत के संकल्प के साथ तैयारियों में जुट जाएं.