लखनऊ : निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने 1400 नई चुनावी कमेटियां बनाने का फैसला किया है. प्रत्येक वार्ड में चार प्रमुख पदाधिकारियों की कमेटी चुनाव संचालन से लेकर टिकट वितरण करेगी. इस कमेटी की सिफारिश चुनाव को लेकर बहुत अहम होने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव माइक्रो लेवल पर लड़ने जा रही है. जिसमें इन वार्ड समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रत्येक वार्ड में चार सदस्य होंगे.
निकाय चुनाव (body elections) को लेकर पार्टी 12 से 18 दिसंबर तक आगामी संगठनात्मक कार्यों एवं नगर निकाय चुनावों को लेकर क्षेत्र एवं जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी. तय योजनानुसार महापौर, पार्षद, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष (Mayor, Councillor, Municipality President, Nagar Panchayat President) व अन्य पदो के लिए अपनी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जिलों के साथ ही व वार्ड स्तर पर चुनाव समितियों के गठन किया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को भाजपा जिम्मेदारी सौंपकर चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा के मंत्र के साथ प्रत्येक दहलीज तक सम्पर्क किया जाएगा.