लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इससे एक बात तो स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. पार्टी आलाकमान बार-बार योगी के विकासात्मक कार्यों को गिनाकर यही संकेत दे रहा है.
हालांकि चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंडे में भगवा भी प्रथमिक एजेंडे में होगा, इसके भी संकेत दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा विकास और हिंदुत्व के एजेंडे पर ही लड़ना चाह रही है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ही पार्टी का चेहरा होंगे.
नड्डा ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. मतलब साफ है पंचायत चुनाव में मिली सफलता को विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है.
इस जीत से कार्यकर्ताओं में आए उत्साह को बरकरार रखने के लिए संगठन के तमाम कार्यों से उन्हें सीधे जोड़ा जाएगा ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव को भारी अंतर से जीता जा सके.
नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कोविड मरीजों की सेवा में लगने को भी कहा. कहा कि भाजपा अपने लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश और जनता के लिए राजनीति करती है. भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है. जनता को इसे बताने की जरूरत है.
योगी ने उत्तर प्रदेश की छवि सुधारी
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढे़ चार सालों में राज्य की छवि को सुधारने का काम किया है. यूपी भ्रष्टाचार और गुंडाराज का अड्डा बन चुका था.
कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड काल में जिस प्रकार काम किया, वह अभूतपूर्व है.
योगी सरकार और मोदी सरकार के कामकाज को जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता बताएं. उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि मोदी और योगी सरकार ने उनके लिए बेहतर काम किया है.