उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज, बूथ चुनाव 18 से 22 सितंबर तक - सितंबर में होंगे बीजेपी के संगठन के चुनाव

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन चुनाव की तैयारियां तेज गईं हैं. भाजपा की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण इकाई बूथ इकाई के चुनाव प्रदेश भर में एक साथ 18 से 22 सितंबर तक संपूर्ण कराए जाएंगे.

आशुतोष टंडन, प्रदेश चुनाव अधिकारी भाजपा

By

Published : Sep 14, 2019, 12:50 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के बूथ, मंडल और जिला समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुकी है. भाजपा की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण इकाई बूथ इकाई के चुनाव प्रदेश भर में एक साथ 18 से 22 सितंबर तक संपूर्ण कराए जाएंगे.

जानकारी देते आशुतोष टंडन, प्रदेश चुनाव अधिकारी भाजपा
चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साहभारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए हर इकाई के अलग-अलग चुनाव अधिकारी बनाए हैं और चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे चुनाव की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो सके और इन चुनाव में कार्यकर्ताओं के उत्साह को भी देखा जा रहा है. पार्टी के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि इन चुनाव को बेहतर ढंग से कराया जा रहा है, जिससे कहीं कोई दिक्कत न हो. कार्यकर्ता उत्साह के साथ चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं और निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं.इसे भी पढ़ें:-कामदगिरि परिक्रमा करने पहुंचे सीएम योगी ने किया रोप वे का उद्घाटनपारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे चुनावभारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है. बूथ समितियों के चुनाव 18 से 22 सितंबर के बीच करा लिए जाएंगे. इसके बाद फिर अक्टूबर में मंडल इकाइयां और फिर नवंबर में जिला इकाइयों के चुनाव होंगे. दिसंबर में प्रदेश के भी चुनाव कराए जाएंगे. यह सभी संगठन के चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए अलग-अलग स्तर पर चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं और वह लोग इस पूरे काम को आगे बढ़ा रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पूरी पारदर्शिता के साथ इन चुनावों को संपन्न कराने पर ध्यान दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं में इन संगठन के चुनाव को लेकर भी बहुत उत्साह है और सब लोग इसमें अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं.नेताओं को दिया जाएगा दायित्वभारतीय जनता पार्टी में संगठन के चुनाव करा कर नेताओं को जिम्मेदारी देने का फैसला हुआ है. इसी क्रम में हर इकाई के चुनाव होंगे और फिर लोगों को दायित्व दिए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को जिम्मेदारी देने के फैसले को पार्टी के अंदर सराहा भी जा रहा है. जिसको चुनाव लड़ना है वह चुनाव लड़के अपनी योग्यता दिखाए. अपनी पकड़ और पहुंच दिखाकर के कार्यकर्ताओं में कितना लोकप्रिय है और निर्वाचित होकर वह जिम्मेदारी हासिल कर सकेगा. वहीं कुछ जगहों पर आम सहमति के आधार पर भी चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details