लखनऊः मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा, स्वच्छता पर होगा फोकस - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके लिए 14 सितंबर से प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा.
लखनऊः14 सितंबर कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह शुरू करने का फैसला किया है. इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता सहित तमाम कामकाज करने पर फोकस किया है. 14 से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करेगी.