लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी 30 मई को केन्द्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में बूथ स्तर तक ‘आठ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण‘ कार्यक्रम मनाएगी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर चर्चा की.
पीएम मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा ऐसे मनाएगी जश्न - Lucknow latest news
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने का जश्न पार्टी खास अंदाज में मनाने जा रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि ‘आठ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम प्रदेश के जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए योजना भी बनाई गई है. साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का पत्रक जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बूथ स्तर पर भी तैयार की गई है. कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही प्रभातफेरी भी निकालेंगे. पार्टी द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली निकालने की भी योजना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप