उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी संविधान दिवस, अनुसूचित मोर्चा के होंगे कार्यक्रम - लखनऊ समाचार

भाजपा अनुसूचित मोर्चा 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाएगा. संविधान दिवस के तहत 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चे के प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बयान जारी कर दी.

भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी संविधान दिवस

By

Published : Nov 25, 2019, 10:05 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगा. पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चे के प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के अनुसूचित मोर्चा द्वारा 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में संविधान दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन

  • संविधान दिवस पर जिला स्तर पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.
  • गोष्ठियों के माध्यम से बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी-योगी सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बताया जाएगा.
  • बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के पंच तीर्थों के विषय में भी चर्चा-परिचर्चा की जाएगी.

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों और चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी आमजन को अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि, अनुसूचित मोर्चे के पदाधिकारी, निगम और आयोगों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेता अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details