उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कुड़िया घाट में होगा सामूहिक खिचड़ी भोज - अटल बिहारी जयंति 2020

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल प्रभारियों सहित महानगर महामंत्रियों की बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जयंती के दिन होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनायी.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी करेगी कार्यक्रम का आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी करेगी कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 24, 2020, 7:18 AM IST

लखनऊ :25 दिसंबर यानि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी प्रदेश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी. राजधानी लखनऊ में भी भारतीय जनता पार्टी भी विशेष आयोजन की तैयारी में है. पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल प्रभारियों सहित महानगर महामंत्रियों की बैठक कर कार्यक्रमों की योजना बनाई.

महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया कि 25 दिसम्बर को 11 बजे कुड़िया घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को वर्चुअल सुनने की व्यवस्था की जायेगी. इसके पश्चात सामूहिक खिचड़ी भोज होगा.

इसके अतिरिक्त महानगर क्षेत्र के सभी बूथों पर 26 व 27 दिसम्बर 2020 को सेवा एवं स्वच्छता के साथ-साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम किये जायेंगे. जिसमें बूथ पर निवास करने वाले सभी प्रदेश, क्षेत्र, महानगर, मण्डल पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त आगामी संगठन कार्यक्रमों को भी लेकर चर्चा की गयी.

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कनौजिया, सुनील यादव, अशोक तिवारी, मण्डल प्रभारी शिवभूषण सिंह, मान सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, विनोद कुमार, अतुल दीक्षित, जयति श्रीवास्तव, प्रसून जोशी, राकेश श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनोद कुमार सहित मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details