लखनऊ: विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर MLC चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियान को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई.
यूपी भाजपा मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान करने वाले एक-एक वोटर से संपर्क और संवाद करने के लिए आगामी दिनों में अभियान चलाए जाने को लेकर तैयारी की गई. बैठक में तय किया गया कि सभी वोटरों से संपर्क और संवाद करते हुए उन्हें चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की जाएगी. इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा और प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा.
चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर हुई बैठक हुई, जो मतदाता बनाए गए हैं उनसे संपर्क करना और उन्हें अपनी नीतियों के बारे में बताना जैसे तमाम अभियान चलाए जाने हैं. चुनाव को लेकर हम एक-एक वोटर से संपर्क करेंगे और पार्टी की जीत की उनसे अपील करेंगे.
-अमरपाल मौर्य, प्रदेश मंत्री व चुनाव प्रभारी, भाजपा