उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव में जीत के लिए अभियान चलाएगी भाजपा, एक-एक वोटर से करेगी संपर्क और संवाद

विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है. पार्टी MLC चुनाव में जीत के लिए एक अभियान चलाएगी, जिसके अंतर्गत एक-एक वोटरों से संपर्क और संवाद किया जाएगा. इसे लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी की एक बैठक भी हुई.

mlc elections in up
यूपी में MLC चुनाव में जीत के लिए अभियान चलाएगी भाजपा.

By

Published : Feb 13, 2020, 6:16 AM IST

लखनऊ: विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर MLC चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियान को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई.

चुनाव में जीत के लिए अभियान चलाएगी भाजपा.

यूपी भाजपा मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान करने वाले एक-एक वोटर से संपर्क और संवाद करने के लिए आगामी दिनों में अभियान चलाए जाने को लेकर तैयारी की गई. बैठक में तय किया गया कि सभी वोटरों से संपर्क और संवाद करते हुए उन्हें चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की जाएगी. इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा और प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा.

चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर हुई बैठक हुई, जो मतदाता बनाए गए हैं उनसे संपर्क करना और उन्हें अपनी नीतियों के बारे में बताना जैसे तमाम अभियान चलाए जाने हैं. चुनाव को लेकर हम एक-एक वोटर से संपर्क करेंगे और पार्टी की जीत की उनसे अपील करेंगे.
-अमरपाल मौर्य, प्रदेश मंत्री व चुनाव प्रभारी, भाजपा

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजक और प्रभारियों से मतदान केंद्र तक प्रवाह सुनिश्चित करने और वोटरों से बातचीत करने को लेकर हर स्तर पर तैयारी को लेकर चर्चा की. सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ स्नातक विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी और एक-एक मतदाता से संपर्क करेगी. इसके लिए पार्टी संगठन निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, संगठन मंत्री बृज बहादुर, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री व प्रदेश सरकार में मंत्री अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री व चुनाव प्रभारी अमरपाल मौर्य सहित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवार भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:लखनऊ में बहुत जल्द मिलेगी स्मार्ट वेलनेस सेंटर की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details