उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लाभार्थियों को जोड़ने की रणनीति, घर-घर 'कमल दीपक' जलाएगी भाजपा - भारतीय जनता पार्टी

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी अपनी कल्याणकारी योजनाओं को भुनाने के लिए लाभार्थियों को एकजुट करने में लग गई है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, घर-घर जलाएगी कमल दीपक

By

Published : Feb 24, 2019, 8:54 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने का बड़ा अभियान चलाने का फैसला किया है. योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के घरों पर भारतीय जनता पार्टी 26 फरवरी को कमल दीपक जलाने का अभियान चलाएगी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, घर-घर जलाएगी कमल दीपक
बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले यह अभियान चलाकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं, जिनमें मुख्य रुप से उज्जवला योजना सौभाग्य योजना मुद्रा योजना आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत अभियान, शौचालय योजना सहित तमाम जो अन्य योजनाएं हैं उनके लाभार्थियों से सीधे संपर्क और संवाद करके उन्हें पार्टी से जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी. बीजेपी करोड़ों लोगों के घरों पर सीधे दस्तक देने जा रही है और इनके घरों पर भावनात्मक रूप से जुड़ाव के लिए घरों की दहलीज पर एक कमल दीपक भी जलाया जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के घरों पर कमल दीपक जलाकर उनसे संपर्क करने का अभियान 26 फरवरी को चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों से संपर्क व संवाद होगा, इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 26 फरवरी को गाजीपुर से करने वाले हैं. इसके अलावा अन्य पार्टी के बड़े नेता व केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी अलग-अलग जगहों पर शामिल होंगे और अभियान को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details