लखनऊ : विभिन्न आयोगों और संवैधानिक कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए जल्द ही सरकार चयन करेगी. सूत्रों की मानें, भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए प्रमुख नेताओं के नाम भेजे हैं, जिनके नामों की घोषणा बहुत जल्द ही सरकार करेगी. निकाय चुनाव के बाद घोषणा की जाएगी. इसके अलावा अगले सात दिन में एमएलसी की दो रिक्त सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि आयोगों और बोर्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष औऱ सदस्यों के पदों के लिए जल्द ही सरकार चयन करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए 40 प्रमुख नेताओं के नाम भेजे हैं. जिनके नामों की घोषणा बहुत जल्द ही सरकार करेगी. आयोगों और बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य का कार्यकाल खत्म हुए लंबा समय हो चुका है. इन पदों पर भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को समायोजित करेगी. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने का दबाव भाजपा पर बढ़ेगा. ऐसे में अलग-अलग समाजों के लिए संदेश देने का एक अच्छा मौका होगा. भाजपा जातिगत समीकरण साधकर बड़ा संदेश देना चाहेगी. भारतीय जनता पार्टी की करीब 40 नेताओं की सूची काफ़ी समय पहले ही चयनित की जा चुकी है, जिसमें कुछ थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा और इसके बाद में सूची फाइनल की जाएगी, जिसके जरिये लम्बे समय से कुछ अच्छा होने के इंतजार में लगे हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता गद्दीसीन होने का सुख प्राप्त कर सकेंगे.