लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का असली चरित्र और चेहरा यही है. जो दंगा करे, देश का माहौल खराब करे, उनके मुकदमे की वापसी का वह प्रयास करेंगे.
यूपी भाजपा के सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव यही काम कर सकते हैं. कभी वह उन आतंकियों के मुकदमे वापसी का प्रयास करते हैं, जिन्होंने देश का अमन चैन बिगाड़ा और अब वह दंगाइयों के मुकदमे वापसी की बात कर रहे हैं. सपा का मूल चरित्र और चेहरा यही है.
भाजपा ने अखिलेश पर साधा निशाना. आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव ऐसी ही बात कर सकते हैं, जो देश का माहौल खराब करे. दंगाइयों ने हिंसा की, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और वह इनके मुकदमे वापसी की बात कर रहे हैं. यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के कारण देश की अर्थव्यवस्था ICU में पहुंची: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव के इस वार का पटरवार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह दंगे के मुकदमे वापस लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कई तरह के आरोप भाजपा और योगी सरकार पर लगाए. इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है.