लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को महानवमी की जगह रामनवमी की शुभकामनाएं दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके ट्विट को हिंदुत्व को दिखावा करार दिया है. भाजपा ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिस तरह का ट्वीट किया है उससे उनके ज्ञान का अंदाजा हो रहा है. यह भी पता चल रहा है कि अखिलेश उसी समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं, जिसने कभी अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां बरसाई थीं. उनसे यह उम्मीद की जा सकती है कि उनको महानवमी और रामनवमी का अंतर न पता हो.
यह भी पढ़ें-महानवमी के दिन CM योगी का 'कन्या पूजन', कहा-बेटियों के प्रति बढ़े सम्मान का भाव तो रुकेंगी समाज मे घटनाएं
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को एक ट्वीट किया गया था. जिसमें प्रदेश वासियों को रामनवमी की बधाई दी गई थी. जिसके बाद में सोशल मीडिया पर अखिलेश जमकर ट्रोल हो गए. ट्रोल होने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर के नया ट्वीट किया गया. जिसके बाद में भाजपा ने अखिलेश को आड़े हाथ लिया.
भाजपा ने कहा ये दिखावे का हिंदुत्व यह भी पढ़ें- शिवपाल से गठबंधन पर अखिलेश ने किया ये बड़ा खुलासा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने इस बारे में कहा कि अखिलेश यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है. वे तो उस पार्टी से रहे हैं जिसने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. उनका हिंदुत्व दिखावा भर है. उनसे यही उम्मीद की जा सकती है. यह स्पष्ट हो गया है कि उनको रामनवमी और महानवमी का अंतर भी स्पष्ट नहीं है.