उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जन-जन को बताएगी बजट की खूबियां, 26 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन - bjp to organise budget workshop

लखनऊ में 26 फरवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी बजट कार्यशाला आयोजित करेगी. पार्टी बजट कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर, उन्हें जनता के बीच बजट की सारी जानकारी पहुंचाने के लिए तैयार करेंगी.

भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Feb 24, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊःबीजेपी 26 फरवरी को बजट कार्यशाला आयोजित करेगी. इस कार्यशाला में पार्टी के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर 26 फरवरी को होने वाली बजट कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रहेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे.

देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था की नींव को मजबूत करने के लिए 26 फरवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बजट कार्यशाला आयोजित होगी. प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के बजट के प्रावधानों को कार्यशाला में रखा जायेगा.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्वनोई और प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार व योगी सरकार के जन कल्याणकारी बजट की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचे. इसके लिए पार्टी बजट कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. उन्हें जनता के बीच बजट की सारी जानकारी पहुंचाने के लिए तैयार करेगी.

प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि 26 फरवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बजट कार्यशाला आयोजित होगी. जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे. प्रत्येक नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आम बजट की जानकारी गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, दलित, वंचित, शोषित की दहलीज पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details