उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष का विधानसभा सत्र से खुद को अलग करना गांधी जी का अपमान है: बीजेपी - harishchandra shrivastava state spokesperson bjp

यूपी विधानमंडल के 36 घंटे के विशेष सत्र का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने पर बीजेपी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा है कि आज पूरा देश और विदेश महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

By

Published : Oct 2, 2019, 11:39 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानमंडल के 36 घंटे के विशेष सत्र का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने पर बीजेपी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. वहीं बीजेपी ने सत्र बहिष्कार को विपक्ष के द्वारा गांधी जी का अपमान किया जाना बताया है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि विपक्ष ने महात्मा गांधी जी का अपमान किया है. आज उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, तो ऐसे समय में विपक्ष द्वारा विधानमंडल के विशेष सत्र से खुद को अलग करना यह महात्मा गांधी के प्रति अपमान ही कहा जाएगा.

प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

जानिए क्या कहा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने
मुझे लगता है कि विपक्ष ने महात्मा गांधी जी का अपमान किया है, आज उनकी 150 वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ने को लेकर बात कर रहा है. पूरे दुनिया में लोग उत्सव पूर्ण ढंग से उनकी जयंती को मना रहे हैं और उनके संदेशों को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. ऐसे समय में विपक्ष द्वारा विधानमंडल के विशेष सत्र से खुद को अलग करना यह महात्मा गांधी के प्रति अपमान ही कहा जाएगा और विपक्ष द्वारा उपेक्षा पूर्ण रवैया अख्तियार किया गया है.

पढ़ें: पीड़िता को मिले न्याय और आरोपी पर दर्ज हो दुष्कर्म का मुकदमा: प्रियंका गांधी

कांग्रेस आज के दिन भी राजनीति करने से बाज नहीं आई
कांग्रेस इस दिन राजनीति करने से बाज नहीं आई. राजनीति करने के लिए और तमाम अवसर कांग्रेस पार्टी के लिए हो सकते थे लेकिन प्रियंका गांधी ने आज जिस प्रकार से लखनऊ में मार्च किया वह बिल्कुल भी उचित नहीं है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने और विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा इस प्रकार के विशेष सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें सतत् विकास हुआ गांधी जी के संदेशों को लेकर चर्चा हो रही है. यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है. विपक्ष को इस चर्चा में शामिल होना चाहिए था, लेकिन वह इससे दूर हो गया जो विकास की चर्चा में भागीदार नहीं बना यह अपने आप में काफी चिंताजनक बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details