लखनऊ: यूपी विधानमंडल के 36 घंटे के विशेष सत्र का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने पर बीजेपी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. वहीं बीजेपी ने सत्र बहिष्कार को विपक्ष के द्वारा गांधी जी का अपमान किया जाना बताया है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि विपक्ष ने महात्मा गांधी जी का अपमान किया है. आज उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, तो ऐसे समय में विपक्ष द्वारा विधानमंडल के विशेष सत्र से खुद को अलग करना यह महात्मा गांधी के प्रति अपमान ही कहा जाएगा.
जानिए क्या कहा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने
मुझे लगता है कि विपक्ष ने महात्मा गांधी जी का अपमान किया है, आज उनकी 150 वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ने को लेकर बात कर रहा है. पूरे दुनिया में लोग उत्सव पूर्ण ढंग से उनकी जयंती को मना रहे हैं और उनके संदेशों को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. ऐसे समय में विपक्ष द्वारा विधानमंडल के विशेष सत्र से खुद को अलग करना यह महात्मा गांधी के प्रति अपमान ही कहा जाएगा और विपक्ष द्वारा उपेक्षा पूर्ण रवैया अख्तियार किया गया है.