लखनऊ:बीकेटी थाना में भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी ने विधायक के लापता पोस्टर चिपकाने व बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता समेत तीन लोगों पर केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि इन लोगों की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए. इसके साथ ही अखबारों के अंदर पोस्टरों को डालकर बांटा गया. आरोप है कि कांग्रेस की ओर से अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए व सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक और कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की भी धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक के समर्थक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी का कहना है कि वह वर्तमान में सदस्य जिला पंचायत वार्ड-2 के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने सोमवार को जब अखबार पढ़ने के लिए उठाए था तो उसमें पम्पलेट पर्चा निकला. जिसमें देखा कि हमारे क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी के बारे में लापता होने सहित कई आरोप लिखे थे.
जिसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों से की गई तो ज्ञात हुआ या निंदनीय कृत्य कांग्रेसी नेता ललन कुमार व रवि सिंह सहित दर्जनों लोगों के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पम्पलेट क्षेत्र की दीवारों पर भी चिपका हुआ है और अखबारों के अंदर डालकर बांटा गया है.
इसे भी पढ़ें -वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज