उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब लाउडस्पीकर नहीं था तब भी होती थी अजान : भाजपा - भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपने एक पत्र में लाउड स्पीकर से अजान को लेकर सवाल उठाए थे. अब यूपी भाजपा भी मंत्री के समर्थन में आ गई है. पार्टी के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने इस संबंध में तमाम दलीलें दी हैं.

लखनऊ

By

Published : Mar 24, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 4:58 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के समर्थन में भाजपा खुलकर उतर आई है. यूपी भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने मंत्री के पत्र को जायज ठहराया और यह भी कहा कि लाउडस्पीकर के आविष्कार से पहले भी तो नमाज होती थी. ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद लेना व्यक्ति का मौलिक अधिकार है.

भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने दिए तर्क

ये था मामला
कुछ दिन पहले राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में कहा था कि लाउडस्पीकर से अजान होने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है. बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कत होती है. बुजुर्ग और बीमार लोग भी असुविधा महसूस करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः सरकारी आदेश, होली पर रेन डांस, पार्टी, क्‍लब और रिसॉर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश

भाजपा प्रवक्ता ने दिए ये तर्क
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री आनंद ने जो पत्र लिखा है, वह जायज है. ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद लेना प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है. पिछले वर्ष मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया था, जिसमें कहा था कि अजान नमाज का हिस्सा है लेकिन लाउडस्पीकर से अजान करना नमाज का हिस्सा नहीं है. बिना लाउडस्पीकर के भी नमाज हो सकती है. अनेक प्रदेशों में इस तरह से ध्वनि को लेकर कानून बनाए गए हैं. उच्च न्यायालय ने आदेश दिए हैं कि यह लोगों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है. अगर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो यह किसी भी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन भी नहीं है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में आदेश निर्गत किया जाए की रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ध्वनि प्रदूषण न हो. बिना अनुमति के लाउडस्पीकर न बजाया जाए. उसका सख्ती से पालन होना चाहिए. कई बार लोगों ने सवाल उठाए हैं. पिछले दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी लाउडस्पीकर से अजान को लेकर सवाल उठाए थे. मंत्री जी ने भी इस बात को उठाया है. जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

कुछ ताकतें हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहींः मौलाना यासूब
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने राज्य मंत्री के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने अजान को लेकर एतराज किया है. हम इसकी भरपूर निंदा करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि सरकारी पदों पर बैठे हुए लोग अजान को लेकर जिस तरीके से ऐतराज कर रहे हैं, यह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश के तहत किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर लगाम लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान गंगा-जमुनी तहजीब का देश है. यहां मंदिरों में घंटों और भजन कीर्तन से मुसलमानों को कोई एतराज नहीं है, उसी तरह मस्जिदों में अजान को लेकर किसी हिंदू भाई को आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रही हैं.

नफरत की राजनीति कर रही भाजपाः सपा
लाउड स्पीकर मामले को लेकर सपा ने भी भाजपा पर तंज कसा है. समाजवादी पार्टी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग संविधान व न्यायपालिका को मानने वाले लोग हैं. चुनाव निकट है ऐसे में भाजपा जाति-धर्म की राजनीति पर जोर दे रही है. भाजपा का विकास से कोई नाता नहीं है. भाजपा नफरत की राजनीति पर जोर दे रही है. इससे हमें सावधान रहना होगा. सपा प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा ने विकास का कोई काम नहीं किया है. जब वह कोई काम नहीं गिना सके तो समाज में नफरत फैलाकर, जाति-धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर समाजवादी सरकार में आरटीआई लगाते थे तो भाजपा बहुत मजे लेती थी और आज जब भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज उठाना शुरू किया तो उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details