लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 5 नवंबर से 10 दिन के लिए आंदोलन का एलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आंदोलन की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेश पार्टी जन भावनाओं से दूर हो चुकी है. यही वजह है कि वह गलत समय पर गलत मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है.
कांग्रेस के आंदोलन पर भाजपा ने उठाए सवाल. कांग्रेस पार्टी ने 5 से 15 नवंबर तक आंदोलन की जो रूपरेखा तैयार की है, उसके तहत पार्टी कार्यकर्ता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की नाकामी उजागर करने के लिए गांव-गांव जाकर जनजागरण करेंगे. नुक्कड़ सभाओं और जनसुनवाई का भी प्लान किया गया है. इस आंदोलन से कांग्रेस पार्टी को कितना राजनीतिक लाभ मिलेगा यह तो समय बताएगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- तीस हजारी झड़प के बाद दिल्ली पुलिस खुद मांग रही सुरक्षा, चुना प्रदर्शन का रास्ता
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी जल्द आ सकता है. ऐसे में आंदोलन से प्रदेश का माहौल गरमाने की उम्मीद की जा रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी समेत विभिन्न संगठनों की ओर से इस मौके पर प्रदेश और देश के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- आज से 15 नवंबर तक देश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: अजय कुमार लल्लू
राजनीतिक विश्लेषक भी कांग्रेस के इस कदम को गलत बता रहे हैं. हालांकि यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हैसियत बढ़ाने में लगी कांग्रेस के लिए आंदोलन ही अकेला रास्ता है. देर-सवेर कांग्रेस को इस रास्ते पर चलने की जरूरत है, लेकिन इस टाइमिंग से कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा यह अभी तय नहीं है.
कांग्रेस पार्टी जन भावनाओं से दूर हो चुकी है. यही वजह है कि वह गलत समय पर गलत मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही हैं.
-हरीश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा, उत्तर प्रदेश