लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने 323 प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में 94 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह समेत 28 बड़े नेताओं को स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. योगी सरकार के सभी मंत्रियों को भी प्रदेश कार्य समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
BJP की प्रदेश कार्यसमिति में मोदी और योगी समेत कई कद्दावर नेता शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने 323 प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है. इस कार्यसमिति में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को भी सूची में शामिल किया गया है.
गुरुवार को घोषित की गई कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सांसद रेखा वर्मा, विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी, राजकुमार चाहर, राजेश अग्रवाल, सूर्य प्रताप शाही, रमापति राम त्रिपाठी, विनय कटियार, ओमप्रकाश सिंह, लक्ष्मीकांत बाजपेई, हरदीप सिंह पुरी, संजीव बालियान, डॉ. वीके सिंह, संतोष गंगवार, महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और मुख्तार अब्बास नकवी जैसे नेता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी के चार स्थानों से 'आजादी का अमृत महोत्सव' की होगी शुरुआत