लखनऊ :किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से राकेश टिकैत ने बयान जारी किया है. वहीं टिकैत के लखनऊ को दिल्ली बनाने वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत को भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी चेतावनी भी दी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करना सभी का अधिकार है, लेकिन उपद्रव और कानून का उल्लंघन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने राकेश टिकैत के बयान पर कहा कि उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि लखनऊ दिल्ली नहीं है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. यहां केजरीवाल की सरकार नहीं है. यहां हर काम कानून के दायरे में रहकर किया जा सकता है. लिहाजा उन्हें इस बात को लेकर सजग रहना चाहिए.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, चारों तरफ के रास्ते होंगे सील : राकेश टिकैत
साथ ही उन्होंने कहा- कि रही बात किसानों की तो, हमारी सरकार में किसानों की चिंता ठीक से की जा रही है. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं. यहां सबसे अधिक गेहूं की खरीद की गई है. गन्ना किसानों का अब तक सबसे ज्यादा भुगतान योगी सरकार में ही किया गया है. हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि किसानों की स्थिति को और भी मजबूत किया जाए. अंत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून की सरकार है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.