लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर बेवजह प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं और अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह वहीं विपक्षी लोग हैं, जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में देशवासियों के साथ खड़ा होने के बजाय व्यक्तिगत स्वार्थों को चुना. सरकार ने जन सहयोग की अपील की तो जनता ने कोरोना वायरस से जंग में संसाधन जुटाने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में खुले दिल से अपना योगदान दिया. बावजूद इसके हल्ला मचाने वाले विपक्षी दलों ने सहयोग करना तो दूर लोगों को गुमराह करने में ही अपने संसाधन लगा दिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह संकट का समय है राजनीति करने का समय नहीं है. राजनीति करने के बहुत मौके आएंगे. विरोध करना है तो अनगिनत मौके मिल जाएंगे. आपदा की इस घड़ी में यदि सहयोग की भावना नहीं है तो ऐसी राजनीति से भी बचना चाहिए. राज्य सरकार और भाजपा संगठन हर समय प्रदेशवासियों की मदद के लिए तत्पर है. किसी को संदेह या संशय में पड़ने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: रोजाना घर से आकर ड्यूटी करने पर नर्सिंग एसोसिएशन ने व्यक्त की नाराजगी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है जबकि यह ऐप कोरोना से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराने और लोगों को सुरक्षित रखने का सबसे कारगर हथियार है. लेकिन विपक्षी दल केवल और केवल विरोध के लिए गलत बयानबाजी पर उतारू है. वह लोगों को बरगला रहे हैं. ऐसे में इस भ्रम को दूर करने का काम भी कार्यकर्ताओं को करना है. वह अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें कि वह लोग आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें.