लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी की नई टीम का गठन एक बार फिर फंस गया है. पिछले काफी समय से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद चल रही है, लेकिन नई टीम में शामिल करने वाले पदाधिकारियों के नाम को लेकर आपस में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. इसके कारण टीम गठन एक बार फिर फंसता हुआ दिख रहा है.
कुछ नामों को लेकर फंसा हुआ है पेंच
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश संगठन और प्रदेश सरकार के बीच कुछ नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों का यह भी दावा है कि केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप और केंद्र की तरफ से मुहर लगने के बाद सूची कभी भी जारी हो सकती है, जिसमें कई नाम चौकानेवाले भी सामने आ सकते हैं.
जुलाई में बने थे स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम का ऐलान गत वर्ष जुलाई में किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष बनने का एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन स्वतंत्र देव सिंह अपनी नई टीम का गठन नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल जो टीम काम कर रही है वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा बनाई गई टीम है.
डॉ. महेंद्र पांडे के केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद पर स्वतंत्र देव सिंह की तैनाती हुई थी. उसके बाद से लगातार टीम गठन को लेकर कवायद और प्रयास किए जाते रहे, लेकिन अभी तक टीम का गठन नहीं हो पाया.