उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम गठन को लेकर फंसा पेंच - भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की नई टीम के गठन को लेकर एक बार फिर पेंच फंसा गया है. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही टीम का गठन किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह .
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

By

Published : Jun 14, 2020, 3:57 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी की नई टीम का गठन एक बार फिर फंस गया है. पिछले काफी समय से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कवायद चल रही है, लेकिन नई टीम में शामिल करने वाले पदाधिकारियों के नाम को लेकर आपस में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. इसके कारण टीम गठन एक बार फिर फंसता हुआ दिख रहा है.

कुछ नामों को लेकर फंसा हुआ है पेंच
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश संगठन और प्रदेश सरकार के बीच कुछ नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों का यह भी दावा है कि केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप और केंद्र की तरफ से मुहर लगने के बाद सूची कभी भी जारी हो सकती है, जिसमें कई नाम चौकानेवाले भी सामने आ सकते हैं.

जुलाई में बने थे स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम का ऐलान गत वर्ष जुलाई में किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष बनने का एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन स्वतंत्र देव सिंह अपनी नई टीम का गठन नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल जो टीम काम कर रही है वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा बनाई गई टीम है.
डॉ. महेंद्र पांडे के केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद पर स्वतंत्र देव सिंह की तैनाती हुई थी. उसके बाद से लगातार टीम गठन को लेकर कवायद और प्रयास किए जाते रहे, लेकिन अभी तक टीम का गठन नहीं हो पाया.

होली के आसपास चर्चा थी कि टीम का गठन कभी भी हो सकता है, लेकिन होली के ठीक बाद कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया और टीम गठन एक बार फिर फंस गया था. अब जब अनलॉक हो गया है और धीरे-धीरे हर तरफ कामकाज शुरू हो गया है तो टीम गठन की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है.

प्रदेश संगठन की तरफ से सुझाए गए हैं कुछ नाम
पार्टी के सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ नाम सुझाए गए हैं और कुछ नाम प्रदेश संगठन की तरफ से सरकार के स्तर पर बताए गए हैं. इन लोगों को टीम में शामिल किया जा रहा है. ऐसे कुछ नामों के टीम में शामिल करने को लेकर आपस में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. ऐसी स्थिति में टीम का गठन एक बार फिर फंस गया है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अब यूपी बीजेपी की टीम गठन को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा और टीम मुहर के बाद टीम घोषित की जाएगी.

केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद होगा टीम का गठन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि पार्टी की वर्तमान टीम पूरी तरह से सक्रिय है और कोरोना वायरस संकट काल में भी इसी टीम ने बेहतरीन काम किया है. नई कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद टीम का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details