उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो चालक की बात सुन भाजपा अध्यक्ष को आया पसीना, जानें क्या बोल गया - लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ

राजधानी में बुधवार को लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ और टेंपो एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें ऑटो चालकों ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही. इसे सुन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के चहरे पर पसीना आ गया..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Feb 17, 2021, 7:41 PM IST

लखनऊ :क्या पुलिस को सैलरी नहीं मिलती है? अगर मिलती है, तो फिर ऑटो चालकों को परेशान क्यों करते हैं? किसी भी कीमत पर किराया नहीं देते हैं. उनसे किराया मांगों तो झगड़ते हैं, कंटाप मारते हैं. इसके बाद भी किराया मांगा, तो सीधे चौकी पर ले जाने की बात कहते हैं. यहां पर प्रताड़ित करते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने एक ऑटो चालक फिरोज गाजी ने यह शिकायत की, तो उनके चेहरे पर भी पसीना आ गया. वे लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ और टेंपो एसोसिएशन की तरफ से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ऑटो टेंपो चालकों को उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

ऑटो चालकों ने सुनाई समस्या.

पुलिस की कार्य शैली से परेशान चालक

पुलिसकर्मी ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा या फिर सिटी बस में सफर के दौरान अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हैं. किराया नहीं देते. मांगने पर झगड़ा करते है. हर तरह के वाहन चालक पुलिस के इस व्यवहार से परेशान रहते हैं. इन्हीं समस्याओं से ऑटो चालक जूझ रहे हैं. बुधवार को चाय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, तो इसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने चालकों ने अपनी समस्या रख दी. चालकों ने पुलिस कर्मियों के व्यवहार में सुधार किए जाने की मांग की. इसके अलावा ऑटो, टेंपो चालक ई-चालान से भी काफी परेशान हैं.

प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्या सुनाते चालक.

ऑटो, टेंपो चालकों ने की शिकायत

चालकों ने स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की है कि ई-चालान की व्यवस्था खत्म कराई जाए. यूनियन के पदाधिकारी एहसान खान ने कहा कि जनपथ से चौक के लिए पिछले 40 साल से सबसे पुराना टेम्पो स्टैंड चलता था. नगर आयुक्त ने बिना कारण बताए ही टेम्पों स्टैंड हटा दिया. यहां से 200 परिवारों की रोजी-रोटी चलती है. इसे फिर से शुरू कराया जाए. प्रदेश अध्यक्ष ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित और टेम्पो यूनियन के पदाधिकारी राकेश पहलवान ने ऑटो टेम्पो चालकों से जुड़ीं सभी समस्याओं का ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा.

ऑटो, टेंपो चालकों ने अपनी तमाम तरह की समस्याओं को उठाया है. मेरी कोशिश रहेगी कि उनकी समस्याओं का समाधान करा सकूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उनकी समस्याएं रखी जाएंगी. ई-चालान सरकार की नीति है, सरकार इसमें कुछ बदलाव कर सकती है.

-स्वतंत्र देव सिंह, अध्यक्ष, भाजपा

ई-चालान की व्यवस्था से ऑटो, टेंपो चालक परेशान हैं. शहर में जगह-जगह हाईटेक कैमरे लगे हैं, तो मोबाइल से चालान की व्यवस्था बंद होनी चाहिए. इन हाईटेक कैमरों से चालान शुरू होने चाहिए, जिससे पारदर्शिता आएगी. इसके अलावा शहर में ऑटो और टेंपो स्टैंड की बहाली की जाए. स्टैंड न होने से काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम जो भी सुविधा शुल्क लेना चाहे वह सुविधा शुल्क ले सकता है. इस तरह की अन्य मांग प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने रखी हैं. अब इन समस्याओं के समाधान का इंतजार रहेगा.

-पंकज दीक्षित, अध्यक्ष, ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details