लखनऊ: राजधानी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कांफ्रेस की. इसमें उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, इससे स्पष्ट हो गया है कि आपकी भाषा दंगा भड़काने वाली है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों में होड़ है कि मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कौन करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकार वार्ता की. क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह
राजधानी में CAA के विरोध की आड़ में हुई हिंसा के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सपा सांसदों और विधायकों द्वारा दंगा भड़कायी गयी और आगजनी की गई. सपा की राजनीति गुंडों और दंगे की राजनीति रही है. सपा जब सत्ता में थी तो मुजफ्फरनगर दंगा हुआ. सपा वाले दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाते हैं, बिरयानी खिलाते हैं और आतंकवादियों को जेल से निकालने का काम करते हैं.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अखिलेश जी आपको याद रखना चाहिए कि राज्य में सत्ता और व्यवस्था बदल चुकी है. उत्तर प्रदेश में पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और प्रदेश में गुंडों के लिए मनमानी करने की छूट नहीं होगी. अखिलेश जी आप मुस्लिमों को गुमराह न करें. यह कौन सी राजनीति कर रहे हैं कि पूरी कौम को बदनाम करना चाह रहे हैं. बिल सदन में पास हुआ था सदन में चर्चा करने से आप बचते रहे.
अटल बिहारी थे राजनीति के अजातशत्रु
अटल जी की स्टेचू के आरोप पर कहा कि लोक भवन सरकारी पैसे से बना है ना कि समाजवादी पार्टी के पैसे से. उन्होंने अटल जी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि अखिलेश जी को अब भी लगता है कि वह अपनी सरकार की फाइलें पढ़ रहे हैं.
योगी सरकार में आए 38 लाख करोड़ के निवेश चार प्रस्ताव
सरकार के कामों को बताते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में38 लाख करोड़ रुपये के निवेश के चार प्रस्ताव आए, जिसमें दो लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतर चुका है. अखिलेश को सत्ता विरासत में मिली है. राजनीतिक विरोध अपनी जगह है कोई राजनीतिक दल देश से बड़ा नहीं होता देश हित में यदि कोई फैसला होता है तो सरकार के साथ विपक्ष को भी खड़ा होना चाहिए. अखिलेश जी झूठ न फैलाएं उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है.