लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी सरकार के कारनामे याद दिलाएंगे तो सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पानी-पानी हो जाएंगे.
कैसे पिछली सरकार ने बुंदेलखंडवासियों के हक पर डाका डाला, कैसे बुंदेलखंड को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसाया गया था? किस प्रकार बुंदेलखंड के हिस्से की खनिज संपदा लूटकर समाजवादी नेताओं ने कुनबे और अपनी जेबें भरीं. 2017 के पहले के बुंदेलखंड की स्थिति को लोग भूले नहीं हैं.
जन कल्याणकारी और गरीब कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को जनता जनार्दन का आशीर्वाद हासिल है. 2014, 2017, 2019 की तरह एक बार फिर 2022 में जनता का आशीर्वाद इस जोड़ी को जरूर मिलेगा.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि पिछली सरकार ने संसाधनों की खुली लूट अपने कुनबे के लिए की थी. सपा सरकार में खनन घोटाले इसकी बानगी भर हैं. योगी की सरकार बनी तो आज घोटालेबाज जेल में सजा काट रहे हैं.
कहा कि बुंदेलखंड के लोग वह दिन नहीं भूले हैं जब पिछली सरकार ने उन्हें पीने के पानी के लिए तरसा दिया था. मोदी ने लोगों की मदद के लिए पानी वाली ट्रेन भेजी थी. तब भी अपरिपक्वता का परिचय देते हुए लोगों को यूं ही छोड़ दिया.
2017 के बाद से बुंदेलखंड को 22 घंटे बिजली मिल रही है. सिंचाई के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता के लिए बरसों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं भी भाजपा ने पूरी की हैं. अब हम हर घर में पीने के पानी की भी व्यवस्था कर रहे हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रे-वे (Bundelkhand Expressway) भी लगभग बनकर तैयार है.