लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उनके बयान पर पलटवार किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सवाल पूछा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म को अपमानित करने वाले विवादित बयान से सहमत हैं या नहीं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना :सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों भगवान बद्रीनाथ धाम के नीचे बौद्ध धर्म का स्थल होने का विवादित बयान दिया था. इसके बाद लगातार तमाम तरफ से टिप्पणी आ रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर निशाना साधा. कहा कि सनातन धर्म का बार-बार अपमान करना समाजवादी पार्टी एवं उनके नेताओं की घृणित मानसिकता बन चुकी है. हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा केदारनाथ, बाबा बद्रीनाथ एवं श्री जगन्नाथपुरी के बारे में विवादित बयान दिया. यह उनकी ओछी मानसिकता एवं तुच्छ राजनीति को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि उनका यह बयान देश एवं उत्तर प्रदेश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है. उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इस विषय पर अपना मत जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए, क्या समाजवादी पार्टी उनके इस बयान से सहमत है?. उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस विवादित बयान को लेकर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके बयान का खंडन किया है.