लखनऊ:बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में आए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया. विधायक सुरेंद्र सिंह को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आरोपी का साथ देने के मामले में उनसे सवाल-जवाब किया.
अनुशासन और मर्यादा में रहने की दी हिदायत
देर शाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधायक सुरेंद्र सिंह से बातचीत हुई. उनसे आरोपी के समर्थन में आने को लेकर पूछताछ भी की गई. सूत्रों के अनुसार विधायक के इस कृत्य पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार भी लगाई गई. उन्हें पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन और मर्यादा में रहने की हिदायत दी गई है.
बलिया गोलीकांडः BJP प्रदेश अध्यक्ष ने MLA सुरेंद्र सिंह को लगाई फटकार, जानिये क्या बोले - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में आए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. हालांकि पार्टी नेतृत्व ने उनसे कहा है कि वे अनुशासन और मर्यादा में रहने की आदत डालें.
भाजपा विधायक ने कहा, निष्पक्ष जांच हो
वहीं भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. इस पूरे घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने चुनाव में सहयोगी रहे व्यक्ति का समर्थन किया है. मुझे नहीं लगता है कि कोई गलत काम किया है. पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की.
पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए बात
सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि अगर उन्हें इस पूरे मामले में कुछ कहना था तो पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए थी. सार्वजनिक रूप से किसी घटना के मुख्य आरोपी के समर्थन में आना और थाने पर पहुंच जाने से सरकार और संगठन पर सवाल खड़े होते हैं. समाज में गलत संदेश जाता है. विपक्षी पार्टियों को भी सरकार और बीजेपी संगठन पर हमला बोलने का मौका मिलता है, जो किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में हर किसी को अनुशासन और मर्यादा में रहना ही बेहतर होता है. इसमें किसी को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है.