लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विरासत में सत्ता और सियासत पाए सपा प्रमुख पहले विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनावों में मिली करारी शिकस्त से इतने हताश व निराश हैं कि वे आज भी जमीनी हकीकत से दूर हैं.
उन्होंने कहा कि देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान के कल्याण के लिए काम कर रही है.
'पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों लोग लोक कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं'
मंत्रिमण्डल में फेरबदल को लेकर सपा प्रमुख द्वारा किये गए सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही परिवारवाद की राजनीति से कहीं दूर हटकर लोक कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर कार्य कर रहे हैं. राज्य का मंत्रिमण्डल और सरकार गरीबों की सेवा के लिए तत्पर हैं. लोकतंत्र में आवश्यकता अनुसार केन्द्र हो या राज्य हो मंत्रिमण्डल में फेरबदल होता रहता है. हमारे यहां किसी को हटाया नहीं जाता, बल्कि आवश्यकतानुसार संगठन और सरकार में कार्यकर्ता का उपयोग होता है.