उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 'अखिलेश यादव को सोचना चाहिए कि उनका गठबंधन क्यों नहीं चलता' - कैप्टन मनोज पांडेय

राजधानी में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह अमृत कलश यात्रा में सम्मलित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आजादी के अमृत काल में हम इस दौरान बलिदानियों को याद कर रहे हैं. इसलिए परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन मनोज पांडेय के आवास से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:29 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के आवास से प्रारंभ होने वाली अमृत कलश यात्रा में सम्मलित हुए. इस मौके पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हमने चाहे अटल बिहारी वाजपेयी का समय हो या फिर नरेंद्र मोदी का, हमेशा गठबंधन के धर्म को निभाया है. अपने सभी सहयोगी दलों को अपने साथ रखा है और पूरा भरोसा जताया है. मगर अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए कि वह लगातार अपने गठबंधन के सहयोगियों को क्यों बदलते रहते हैं.'

कलश यात्रा का आयोजन


चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 'अमृत कलश यात्रा एक शानदार आयोजन है. आजादी के अमृत काल में हम इस दौरान बलिदानियों को याद कर रहे हैं. इसलिए परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन मनोज पांडेय के आवास से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है.' चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय, भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहे.


चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'हमारे गठबंधन पर सवाल उठाने वालों को यह सोचना चाहिए कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार बेहतर काम करता रहा है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में हमने सभी गठबंधन के सहयोगियों के साथ रहकर शानदार तरीके से सरकार चलाई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में भी हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को पूरा सम्मान कर रहे हैं, वह सभी हमारे साथ खड़े हुए हैं. इसलिए अखिलेश यादव को यह देखना चाहिए कि वह जो लगातार अपने गठबंधन के सहयोगियों को बदलते रहते हैं. ऐसी क्या वजह है कि वह कभी भी दोस्त बने नहीं रह पाते. शिवपाल सिंह यादव के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि वह क्या कर रहे हैं यह उनसे ही पूछा जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : Varanasi में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, माफिया और माफियातंत्र सपा सरकार के संरक्षण में ही खड़े हुए

यह भी पढ़ें : Saharanpur News:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया सपा का पाप

ABOUT THE AUTHOR

...view details