लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP state president Bhupendra Singh Chowdhary) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत का निर्माण हुआ है. समग्र विकास देश का हुआ है. केंद्र सरकार ने सफलतम 9 वर्ष पूरे हुए हैं. सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों से जन-जन को बताने के लिए अभियान चलाए जाने हैं.
अभियान के अंतर्गत लोकसभा-विधानसभा, मंडल शक्ति केंद्र तक कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई. सभी 1918 मंडल, एक लाख 74 बूथों पर कार्यक्रम किये जायेंगे. केंद्र सरकार के मंत्री केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के मंत्री और पदाधिकारी कार्यक्रम में जाएंगे और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम होंगे. एक जून से 20 जून तक सभी लोकसभा क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम किये जाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले अपने रिपोर्ट कार्ड को जनता को बताने का काम किया जाएगा. हम अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता तक बीच जाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज यूपी भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्रों में कई तरह के कार्यक्रम जिनमें प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने, लोकसभा क्षेत्रों के व्यापारी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. लोकसभा क्षेत्र में 200 लोगों की प्रतिष्ठित सूची बनाकर संपर्क करने का अभियान चलाया जाना है.