लखनऊ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारत में भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस पार्टी है. आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. कांग्रेस सरकार में जल, थल, नभ में भ्रष्टाचार किया गया है.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नई नजीर पेश की है. उन्होंने सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार खेल रहे हैं. कहा कि महादेव एप के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. 500 करोड़ रुपये से अधिक पैसा दिया गया है. ईडी की जांच में यह मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नकदी लाने की जानकारी सामने आई, जिस पर कार्रवाई की गई. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने पांच करोड़ की धनराशि बरामद की है. ईडी ने महोदय एप से जुड़े कुछ बेनामी सम्पत्ति भी जब्त की है. ईडी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.'