लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्याग पत्र भेजा है. गौरतलब है कि आज योगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक हो रही है. उससे पहले ही उन्होंने अपना त्यागपत्र भेज दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी बीजेपी चीफ बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र भेजा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीजेपी नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचकर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर चुके हैं. दरअसल, बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, जिसके बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपना त्यागपत्र मंत्रिमंडल से दे दिया है.
इसे भी पढे़ं-यूपी में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का शानदार स्वागत, देखिए ये तस्वीरें
Last Updated : Aug 30, 2022, 11:16 AM IST