लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में कम से कम 100-100 रुपये का योगदान डिजिटल रूप से करने का कार्य करें. साथ ही कम से कम 10 या उससे अधिक लोगों से अपील कर यथासंभव पीएम केयर फंड में 100-100 रुपये की सहयोग राशि जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य भी करें.
कोरोना संकट से निकलने के लिए आर्थिक मदद
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम केयर फंड में उनका छोटा सा आर्थिक अंशदान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान साबित होगा. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पार्टी के पदाधिकारियों से लगातार फोन से संपर्क करके कोरोना संकट के समय जरूरतमंदो-गरीबों की सहायता के लिए चलाये जा रहे अभियान का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्थानीय स्तर पर शासन-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी सजगता के साथ जरूरतमंदो-गरीबों की मदद करें.