लखनऊ:बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार बूथ स्तर पर सभी जरूरतमंदों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था करने में सहयोग करें. साथ ही पीएम केयर्स फंड में न्यूनतम 100 रुपये तक की आर्थिक सहायता करें. वहीं, इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रदेश और क्षेत्र स्तर पर जरूर भेजी जाए.
सभी कार्यकर्ता PM फंड में करें सहयोग, गरीबों के लिए भोजन की करें व्यवस्था: सुनील बंसल - PM फंड के लिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने दिए निर्देश
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार बूथ स्तर पर जरूरतमंदों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था करें. साथ ही पीएम केयर्स फंड में भी सभी न्यूनतम रुपये तक की आर्थिक सहयता करें.
![सभी कार्यकर्ता PM फंड में करें सहयोग, गरीबों के लिए भोजन की करें व्यवस्था: सुनील बंसल bjp state general secretary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6598096-1093-6598096-1585575257699.jpg)
BJP प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हर जगह गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी अपने सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं.
कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री फंड में आर्थिक मदद भेजी जाए. साथ ही बूथ स्तर पर गरीब जरूरतमंद लोगों की भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए.