उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए वोटरों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने शुरू किया मतदाता पुनरीक्षण अभियान - mla pankaj singh

आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नए वोटरों को जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है. पहली बार वोट देने जाने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सहारे न सिर्फ उन्हें पार्टी से जोड़ रही है बल्कि सरकार के कामकाज के बारे में भी बता रही है.

लखनऊ में मतदाता पुनरीक्षण कैंप
मतदाता पुनरीक्षण कैंप में पहुंचे विधायक पंकज सिंह

By

Published : Dec 10, 2020, 7:02 AM IST

लखनऊःभारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर की ओर मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत बीते 9 दिसम्बर को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मध्य विधानसभा में कैसर बाग, बाल्दा कॉलोनी व राजा राममोहन राय वार्ड में लगे मतदाता कैंप में पहुंच कर विधायक ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की.

मतदाता सूची में दर्ज कराये नाम

अभियान के तहत अपील की जा रही है कि जो युवा 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके हैं वह सभी अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए मतदाता फॉर्म भरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे . प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकास कार्यों और उत्तम प्रदेश बनाए जाने के इरादों को मजबूत करने के लिए पुनः 2022 में योगी सरकार बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान प्रदान करें.

बीजेपी ने शुरू किया मतदाता पुनरीक्षण अभियान
5 से 15 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी की योजना के अनुसार, लखनऊ महानगर के सभी वार्डों में बूथ स्तर तक 5 से 15 दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. आम जनता की सुविधा के लिए जगह -जगह भाजपा कार्यकर्ता फॉर्म भरवाने लिए मतदाता शिविर लगा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क करते हुए भी मतदाता फॉर्म भरवाने का कार्य कर रहे हैं. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मतदाताओं को जोड़ा जा सके.
अभियान में कार्यकर्ता हुए शामिल
मतदाता पुनरीक्षण अभियान कैंपों में महानगर महामंत्री सुनील यादव, उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, रमेश तूफानी, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, मंडल अध्यक्ष हिमांशु सोनकर, मतदाता कैंप प्रमुख अंकित गुप्ता व प्रशांत शुक्ला ने मतदाता फॉर्म भरवाए जानेमें सक्रिय योगदान प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details